अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की
जाने वाली संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी
परीक्षा 2018 तथा कॉलेज शिक्षा विभाग में लेक्चरर वाद्य सारंगी के सिलेबस
शुक्रवार को जारी कर दिए।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट
www.rpsc.rajasthan.gov.in से सिलेबस डाउनलोड कर सकेंगे।
-
आयोग सचिव प्रेमचंद बेरवाल ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ
अध्यापक ग्रेड सेकंड टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्रों के लिए शिक्षकों की
भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा जल्दी आयोजित की
जाएगी। अभ्यर्थियों की तैयारियों के लिए आयोग ने इनका पाठ्यक्रम जारी कर
दिया है। बेरवाल के मुताबिक कॉलेज शिक्षा विभाग में कॉलेज लेक्चरर
प्रतियोगी परीक्षा 2018 वाद्य संगीत का भी पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।
दोनों ही भर्ती परीक्षाओं की तिथि आयोग यथा समय घोषित करेगा । आयोग ने इन
दोनों परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवा लिए हैं।