Important Posts

Advertisement

रीट में सामान्य वर्ग को भी 36% प्राप्तांक पर नियुक्ति का अधिकार मिले

भास्कर संवाददाता| बिछीवाड़ा

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में सामान्य वर्ग की रिक्त सीटों में नियुक्ति देने को लेकर रविवार को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की बैठक हुई।


बैठक में मयंक कलाल ने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 1225 पद रिक्त है। समानता मंच की मांग के अनुसार सामान्य वर्ग के छात्रों का रीट उत्तीर्णता में 60 प्रतिशत की बाध्यता कर रखी है। जिसे घटाकर 36 प्रतिशत किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में सभी समुदाय रहते है। ऐसे में एक समुदाय को रीट उत्तीर्ण में 60 प्रतिशत की अनिवार्यता: रखी है। वही दूसरे समुदाय में 36 प्रतिशत है। जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंनें खाली पड़े पदों पर वरीयता सूची नई बनाई जाकर नियुक्ति देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कम अंकों से वंचित रहे युवकों ने भाग लिया। वरियता सूची का परिवर्तित कर टीएसपी का लाभ दिया जाए। बैठक में हीनलकुंवर चौहान, वैशाली प्रजापत, आरती कलाल, गिरीराजसिंह सहित नियुक्ति से वङ्क्षचत रहे अभ्यर्थी ने भाग लिया। इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया है।

परीक्षा का प्रतिशत कम कर दी जाए नियुक्तियां

रीट परीक्षा में नियुक्ति से वंचित सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी चर्चा करते हुए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography