Important Posts

Advertisement

जिले में तृतीय श्रेणी के 585 पद आवंटित, नए शिक्षा सत्र में एक भी स्कूल में नहीं रहेगा का शिक्षक का पद रिक्त

भास्कर संवाददाता | पाली

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट 2018 का परिणाम जारी होने के बाद निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा ने जिलेवार तृतीय श्रेणी लेवल-1 के पदों का भी विभाजन कर दिया। इससे जिले को पहली बार एक साथ लेवल-प्रथम के 585 शिक्षक मिलेंगे। निदेशालय की ओर से जिलेवार शिक्षकों के पदों का आवंटन भी कर दिया है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र ही संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को भेजे जा रही है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई आबंटित जिले के जिला परिषद कार्यालय स्तर पर होगी। राज्य सरकार ने चयनितों की काउंसलिंग के लिए कलेंडेर जारी कर दिया है। नव चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आगामी माह में 5-6 जुलाई को होगी। पदस्थापन आदेश न्यायालय के निर्णय के अनुसार जारी किए जाएंगे। विदित रहे कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने एक जून को वर्गवार कट ऑफ और चयनित अभ्यर्थियों की सूचियां जारी कर दी थी। प्रथम लेवल में कुल 24,675 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 19761 नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षक और 636 विशेष शिक्षक तथा टीएसपी एरिया में सामान्य शिक्षकों के 4264 और विशेष शिक्षकों के 14 पद शामिल है।

अगले माह काउंसलिंग कैम्प

नोन टीएसपी एरिया के नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और अंतिम सूची 25 जून तक तैयार होगी। संबंधित सीईओ जिला परिषद 28 जून तक संबंधित डीईओ प्रारंभिक को अंतिम सूची उपलब्ध करवाएंगे। एक जुलाई को शाला दर्शन पोर्टल पर जिले में उपलब्ध अभ्यर्थियों के मुताबिक रिक्त पद अपलोड करने होंगे। 2 जुलाई को रिक्त पद और वरीयता सूची जारी होगी। वहीं 5-6 जुलाई को काउंसलिंग होने की संभावना है।

जिले में 591 प्रथम लेवल के पद रिक्त, आवंटित हुए 585

जिले में शिक्षा विभाग के आकंड़ों के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-प्रथम के 591 रिक्त हैं, वहीं निदेशालय की ओर से जिले को 585 प्रथम लेवल के पद आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा विशेष शिक्षकों के भी 9 व 7 पद अलग से आवंटित किए हैं। संभवतया पहली बार ऐसा होगा जब जिले में तृतीय श्रेणी का एक भी पद रिक्त नहीं होगा।

रीट प्रथम लेवल के 585 पद आवंटित कर दिए है। सरकार के निर्देशानुसार दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिंग की जाएंगी। नए सत्र में एक भी स्कूल में तृतीय श्रेणी का पद रिक्त नहीं रहेगा। - विनोद शर्मा, डीईओ प्रारंभिक

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography