बांसवाड़ा | जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में
चयनित प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की तैयारी शुरू
कर दी हैं।
18 जून से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है जो 20 जून तक जारी
रहेगी। इस दौरान 1097 सामान्य शिक्षक, 1 एमआर, और 3 वीआई सहित कुल 1101
अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। 18 जून को मेरिट क्रमांक 4 से 1230 तक के
अभ्यर्थियों को सत्यापन होगा।