तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लेवल प्रथम सामान्य शिक्षक व विशेष शिक्षक के
पद पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 18 से 21 जून तक जिला
परिषद कृष्णा नगर में होगी। जिन्हें भरतपुर जिला आवंटित किया गया है।
परिषद के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीआर
मीणा के अनुसार 18 जून को सामान्य शिक्षक मैरिट क्रमांक 1 से 908 तक, 19
जून को क्रमांक 910 से 2060 तक, 20 जून को क्रमांक 2061 से 7735 तक, 21 जून
को क्रमांक 7878 से 19737 तक एवं समस्त विशेष शिक्षकों के दस्तावेजों का
सत्यापन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पूर्व में भरा गया ऑनलाइन आवेदन
पत्र, रीट उत्तीर्णता, शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, वांछित प्रमाण
पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत
रूप से उपस्थित होना पड़ेगा।
जिन अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं है, वे विभागीय बेवसाइट
पर एप्लीकेशन आईडी और जन्म तिथि भरकर निकाल सकते हैं। बेवसाइट पर दस्तावेज
सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची भी उपलब्ध है।
अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज व फोटो आईडी मूल व फोटो प्रति अनिवार्य
साथ लानी होगी।