तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के अंतर्गत रीट 2012, 2015 और 2017 के आधार पर
लेवल प्रथम कक्षा 1 से 5 के लिए प्रारंभ की गई भर्ती के लिए चयनित
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
इस दौरान शुक्रवार को 366 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ।
जिले में सत्यापन करवाने के लिए अलवर, गंगानगर, करौली, बारां, जयपुर, कोटा,
टोंक, भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थी आए हुए हैं। जिला परिषद सीईओ नरेंद्र
कुमार वर्मा ने बताया कि सत्यापन के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर लगाए
हुए हैं। अभ्यर्थियों को पदस्थापन स्थान आवंटन के लिए 5 और 6 जुलाई को
काउंसलिंग कैंप जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को
शुक्रवार को दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 16
जून को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा।