भरतपुर। रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 का परिणाम जारी करने को लेकर
शुक्रवार को प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत बेरोजगार अभ्यर्थियों ने
मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रीट शिक्षक
भर्ती परिणाम उच्च न्यायालय जयपुर में लंबित है, जिसकी आगामी पेशी 14 जून
है।
कोर्ट के स्टे को हटवाने के लिए इस मामले में प्रभावी पैरवी करने की
मांग की, जिससे स्टे हट सके और परिणाम जारी हो सके। यदि सरकार ने इसमें
गंभीरता नहीं दिखाई तो सरकार का हर मोर्चे पर बेरोजगार विरोध करेंगे। इस
मौके पर ज्ञापन देने वालों में राकेश मीणा, हरवीर फौजदार, गोरधन सिंह, आदि
शामिल थे।