कार्यालय संवाददाता | हिंडौन सिटी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परिणाम पर लगे स्टे को हटाए जाने की मांग को
लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर
प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन साैंपा।
बेरोजगार रीट बचाओ संघर्ष समिति से जुडे राहुल जांगिड़, दीपक, अरुण,
अजय सिंह, जयकर पालीवाल, दीपक पंडा, रामजीत, अरविंद, अचल सिंह आदि ने बताया
कि रीट 2017 लेवल द्वितीय ग्रेड अध्यापक परीक्षा के परिणाम पर माननीय उच्च
न्यायालय की ओर से रोक लगाई हुई है, ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हुए
करीब 8 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में बना हुआ हैं। मानसिक तनाव के
कारण अभ्यर्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं।
सरकार की ओर से समय पर रिपोर्ट पेश नहीं करने के कारण शिक्षक भर्ती का
परिणाम जारी नहीं हो पा रहा है। मांग की गई है कि सरकार कोर्ट में मजबूत
पैरवी कर शिक्षक भर्ती परिणाम पर लगे स्टे को हटाए ताकि अभ्यर्थियों की
नौकरी का सपना पूरा हो सके।