प्रारंभिक शिक्षा में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 प्रथम लेवल में चयनित 24,675 अभ्यर्थियों को जिले आबंटित कर दिए है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र ही संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को भेजे जा रही है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई आबंटित जिले के जिला परिषद कार्यालय स्तर पर होगी। वहीं राज्य सरकार ने चयनितों की काउंसलिंग के लिए कलेंडेर जारी कर दिया है। नव चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आगामी माह में 5-6 जुलाई को होगी। जबकि पदस्थापन आदेश न्यायालय के निर्णय के अनुसार जारी किए जाएंगे। विदित रहे कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने एक जून को वर्गवार कट ऑफ और चयनित अभ्यर्थियों की सूचियां जारी कर दी थर। प्रथम लेवल में कुल 24,675 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 19761 नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षक और 636 विशेष शिक्षक तथा टीएसपी एरिया में सामान्य शिक्षकों के 4264 और विशेष शिक्षकों के 14 पद शामिल है।
अगले माह काउंसलिंग कैम्प
नोन टीएसपी एरिया के नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और अंतिम सूची 25 जून तक तैयार होगी। संबंधित सीईओ जिला परिषद 28 जून तक संबंधित डीईओ प्रारंभिक को अंतिम सूची उपलब्ध करवाएंगे। एक जुलाई को शाला दर्शन पोर्टल पर जिले में उपलब्ध अभ्यर्थियों के मुताबिक रिक्त पद अपलोड करने होंगे। 2 जुलाई को रिक्त पद और वरीयता सूची जारी होगी। वहीं 5-6 जुलाई को काउंसलिंग की जाएगी।
टीएसपी एरिया के नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन और अंतिम सूची 20 जून तक तैयार होगी। 25 जून को संबंधित सीईओ जिला परिषद अंतिम सूची डीईओ प्रारंभिक को उपलब्ध करवाएंगे। 28 जून को शाला दर्शन पोर्टल पर जिले में उपलब्ध अभ्यर्थियों के मुताबिक रिक्त पद अपलोड करने होंगे। एक जुलाई को रिक्त पद और वरीयता सूची जारी होगी। वहीं 5-6 जुलाई को काउंसलिंग की जाएगी।