श्रीगंगानगर| राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के सदस्यों ने डीईओ माध्यमिक और
रमसा प्रभारी पर शिक्षकों को मनमानी से आवासीय शिविर में शामिल करने का
आरोप लगाया है।
संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्रवीण गौड़ ने बताया कि
सरकार शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धति और नई शिक्षा नीति का प्रशिक्षण
देने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आवासीय शिविर लगाती है। इसमें हर
साल अलग-अलग शिक्षकों को शामिल करके प्रशिक्षण दिया जाता है। गौड़ ने बताया
कि इस साल परियोजना निदेशक के स्पष्ट आदेश थे कि शिविर में ऐसे शिक्षकों
को शामिल नहीं किया जाएगा, जिन्होंने 2015 के बाद प्रशिक्षण लिया है।