श्रीगंगानगर| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा का वार्षिक अधिवेशन व
चुनाव गुरुवार को पुरानी आबादी स्थित शिक्षक भवन में संपन्न कराए गए। इस
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज सरकार का शिक्षक व शिक्षा के प्रति रवैया
अत्यंत ही नकारात्मक है।
वकील सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरियों को समाप्त कर
सरकार पूर्णतया ठेका प्रणाली लागू करना चाहती है। हरलाल ढाका ने कहा कि
शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों को एकजुटता दिखानी होगी। वक्ताओं ने आवासीय
शिविरों को गैर उत्पादक बताते हुए इनका विरोध किया। वहीं बिना नीति के
शिक्षा अधिकारियों की बाड़ेबंदी वार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अपारदर्शी
तरीके से अपनाई जाने वाली स्थानांतरण प्रक्रिया का संगठन की तरफ से विरोध
का आह्वान किया गया। भूपसिंह कूकणा ने संगठन की जिला कार्यकारिणी की वर्षभर
की गतिविधियों का विवरण व रामचन्द्र बिश्नोई ने आय व्यय का लेखा प्रतिवेदन
के रूप में प्रस्तुत किया। सभाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने सदन से पारित
करवाकर निवर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए आगामी सत्र 2018-19 के लिए
कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। दूसरे सत्र में
सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित की गई। इस दौरान गुरमीत गिल व राजेन्द्र
सक्सेना ने भी संबोधित किया।
गिल जिलाध्यक्ष व राधेश्याम जिलामंत्री बने
जिला महासमिति में तेजप्रताप यादव को सभाध्यक्ष, बालकिशन गहलोत को
उपसभाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी में गुरमीतसिंह गिल को अध्यक्ष, हरभजन सिंह
को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणधीर चाहर व मूलाराम जाखड़ को उपाध्यक्ष, राधेश्याम
यादव मंत्री, रामचंद्र बिश्नोई कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य में गुरलाल
गिल, नरेंद्रकुमार रावत, कालूराम सुथार, सुनील सिंगल, सुखबीर सिंह, बंशीलाल
बिश्नोई व करीब 8 सदस्यों को शामिल किया गया। इसके बाद चुनाव अधिकारी
विजयकांत पाठक ने कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।