पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण में सरकार द्वारा प्राप्त
निर्देशों के अनुरूप सर्व प्रथम नवनियुक्त अध्यापक लेवल-1 इसके बाद आदर्श
स्कूल के लेवल-1अध्यापक/प्रबोधक, फिर उत्कृष्ट स्कूलों के लेवल प्रथम के
शिक्षक प्रबोधकों को प्रशिक्षण देने के नियम है, लेकिन यहां पर नियम ही बदल
दिया है।
इस प्रशिक्षण में लेवल टू के शिक्षक और प्रबोधकों के नाम सूची में
शामिल कर आदेश जारी किए है। विभाग ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। इसको
लेकर गुरुवार को प्रबोधक विभाग के अधिकारियों से मिले और अपनी वेदना से
अवगत कराया। प्रबोधक जिला संघ के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि डीईओ
अनोप सिंह सिसोदिया, एडीईओ; प्रारंभिक शिक्षा अशोक कुमार रोत, एडीपीसी
गोवर्धनलाल यादव सभी अधिकारियों से इस प्रकरण की जानकारी और ज्ञापन दिया।
अधिकारियों ने जारी सूची में संशोधन कर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री इफ्तेखार कुरैशी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल
जैन, ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ददोडिय़ा, हरीश चौबीसा, हितेंद्र सिंह
राजावत, हितेश मेहता, ज्योति शाह, निशा शाह सहित कई मौजूद थे।