डीडवाना| राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में एसडीएम को सीएम के नाम
एक ज्ञापन देकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किए जाने की
मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया कि शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा नित नए
प्रयोग करके कर्मचारियों को बार-बार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मांग
की है कि एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, प्रबोधक,
वरिष्ठ अध्यापक व 2008 के शिक्षकों की वेतन विसंगति का समाधान शीघ्र किया
जाए, वेतन वृद्धियां पुन: बहाल की जाए। वहीं 7वें वेतन आयोग का लाभ केंद्र
के समान दिया जाए। एकीकरण द्वारा बंद किए गए स्कूलों को पुन: शुरू किया
जाए। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विजय
डूकिया, अध्यक्ष प्रेमाराम ढाका, सचिव अमित रोहलन, अयूब कुरैशी, फैज अहमद
उस्मानी, रामावतार स्वामी, बशीर खां आदि मौजूद थे।