Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति देने की मांग

दौसा |वर्ष 2013 शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी नियुक्ति नहीं मिलने से दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इन अभ्यर्थियों को 27 अप्रैल 2018 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति देने के आदेश पंचायती राज विभाग ने दिए थे। लेकिन जिला परिषद की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ऐसे में अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। अभ्यर्थियों ने बताया कि पंचायती राज आयुक्त ने 20 सितंबर 2017 को आदेश जारी किए थे कि नियुक्ति पर कार्य ग्रहण नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति की कार्रवाई पूरी की जाए। लेकिन सीईओ बार बार झूठा आश्वासन देकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के रिक्त पदों के विरुद्ध प्रतीक्षा सूची जारी कराने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं देने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

5 छात्रों का स्कॉलरशिप परीक्षा में चयन

हिंडौन ग्रामीण | गांव आरेनियाकापुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पांच छात्रों का नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में चयन हुआ है। प्रधानाध्यापक मुकेशचंद गुप्ता ने बताया कि स्कूल की छात्रा प्रतिभा कुमारी, रिंकी कुमारी, विवेक कुमार, घनश्याम व योगेन्द्र का स्कॉलरशिप परीक्षा में चयन हुआ है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography