Important Posts

Advertisement

यहां 26 हजार शिक्षकों की हो रही भर्तियां, आज अप्लाई करने का है आखिरी दिन

जयपुर, 30 अप्रैल। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अभी भी मौका है। दरअसल, राजस्थान शिक्षा विभाग ने हजारों पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई थी और आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक के लिए रखी गई थी, जिसकी आज अंतिम तारीख है। राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) और अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 26 हजार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 के अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 20 हजार 497 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 5 हजार 503 पदों के लिए राजस्थान सरकार ने भर्ती विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल रात 12 बजे तक कर सकते हैं।

गैर अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 19 हजार 819 पदों और विशेष शिक्षा के 678 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। इसी प्रकार अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के सामान्य शिक्षा के 5 हजार 431 पदों और तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम विशेष शिक्षा के अन्तर्गत 72 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography