Important Posts

Advertisement

पुरानी पेंशन लागू करने के लिए जयपुर में होगा महापड़ाव : राठौड़

कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष व संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के सहसंयोजक गजेंद्रसिंह राठौड़ के जैसलमेर पहुंचने पर रविवार दोपहर को स्थानीय राजस्थान बाल भारती विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राठौड़ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से नगद भुगतान की मांग नई पेंशन योजना को बंद करके पुरानी पेंशन योजना जल्दी लागू करने व प्रस्तावित वेतन कटौती वापस लेने सहित पे मैट्रिक्स केंद्र के समान लागू करने, न्यायालयों के आदेश की पालना में समान कार्य समान वेतन देने व संविदा कर्मियों को स्थायी करने पर अगर सरकार ने जल्दी फैसला नहीं लिया तो प्रदेश के लाखों कर्मचारी मई के अंतिम सप्ताह में जयपुर में महापड़ाव करेंगे। इससे पहले राठौड़ का जैसलमेर महासंघ एकीकृत इकाई व शिक्षक संघ युवा, रेसला व मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। शिक्षक संघ युवा के सुनील धीर ने बताया कि राठौड़ का रेसला यूनियन के प्रतिनिधि करण सिंह रुपसी ने साफा पहनाकर, शिक्षक संघ युवा के जिला महामंत्री अलसाराम ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ व्याख्याता उगमदान बारहठ का शिक्षक दशरथसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला पदाधिकारी अजय केवलिया ने गजेंद्रसिंह का स्वागत करते हुए प्रस्तावित वेतन कटौती को खत्म करवाने की मांग की। जिला संयोजक भंवरलाल गर्ग ने सभी कर्मचारी संघों के एक साथ होकर संघर्ष करने की बात कही। जिला अध्यक्ष रावलसिंह बडोडा गांव ने 2012 व 2013 भर्ती के सभी शिक्षकों को उनके भर्ती साल से नियुक्ति तिथि मानते हुए सभी परिलाभ देने व राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक भर्ती में शामिल करने के लिए सभी अधिकारियों पर दबाव बनाकर विज्ञप्ति में संशोधन करवाने की मांग की।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography