उदयपुर | कॉम्पिटिशन के दौर में कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल
करें, इसे लेकर छात्रों के लिए दैनिक भास्कर और लक्ष्य क्लासेज का एजुकेशनल
सेमिनार रविवार को लक्ष्य क्लासेज कैंपस में हुआ। इसमें 400 से अधिक
छात्रों ने भाग लिया।
सेमिनार में छात्रों को विषय विशेषज्ञों ने
महत्वपूर्ण टिप्स दिए। लक्ष्य क्लासेज के निदेशक आनंद अग्रवाल ने बताया कि
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा के पैटर्न एवं
उसमें अंतिम रूप से चयनित होने के लिए सही रणनीति से अवगत कराया गया।
विशेषज्ञों ने आरएएस, एचएम, शिक्षक भर्ती, एलडीसी सहित आदि महत्वपूर्ण
परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया और परीक्षा के संबंध में व्याप्त
भ्रांतियों को भी दूर किया। संस्थान के एकेडमिक डायरेक्टर और शिक्षा
मनोविज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा में रणनीति, समय
नियोजन आदि के बारे में बताया। हिंदी के के.एस. गुर्जर, अंग्रेजी के आर.एस.
राव, भूगोल के जी.एस. राठौड़, इतिहास के आशीष शर्मा, विज्ञान डॉ. सुरेंद्र
चौधरी, संस्कृत के पुष्कर सिंह राव आदि ने सफलता के टिप्स दिए।