लपुर| शिक्षा उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा भरतपुर की ओर से थर्ड ग्रेड
शिक्षकों के वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए जारी की गई अस्थाई
पात्रता सूची में जिले के करीब डेढ़ हजार शिक्षकों के नाम गायब होने पर
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा
की अगुवाई में शिक्षकों ने रविवार को डीईआे माध्यमिक कार्यालय प्रदर्शन कर
डीईओ महेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें सभी पात्र शिक्षकों के
नाम जोड़ने की मांग की। जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि पात्रता सूची
में बड़ी संख्या में पहले से पदोन्नत, बेनामी शिक्षकों के नाम तो शामिल किए
गए हैं। जबकि जिला परिषद अध्यापक सीधी भर्ती 2012 तथा 2013 में नियुक्त
जिले के करीब 1500 शिक्षकों के नाम पात्रता सूची में जोड़े ही नहीं गए हैं।
वहीं अनेकों शिक्षकों द्वारा बार बार परिवेदना दिए जाने के बावजूद उनके नाम
सूची में नहीं जोड़े जाते जिससे पात्र शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित होना
पड़ता है। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति सूची का नियमानुसार ब्लॉक
शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में प्रकाशन कर
शिक्षकों को अपना नाम देखने एवं अशुद्धि हैं तो उसमें सुधार एवं नाम जोड़ने
के लिए कम से कम 10 दिन का वक्त दिया जाना चाहिए, लेकिन सूची का प्रकाशन
नहीं किए जाने से शिक्षक परिवेदना भी प्रस्तुत नहीं कर सके। रविवार को
परिवेदना देने का अंतिम दिन था लेकिन छुट्टी होने की वजह से शिक्षक
शिक्षकों को जानकारी हो नहीं हो पाई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ
प्रारंभिक महेश चंद रिजवानी से भी मुलाकात कर पात्रता सूची में इन
शिक्षकों के नाम शामिल करने की मांग की। इसके साथ ही संघ ने डीईओ को उप
निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर जय सिंह
सिकरवार, राजू सेन, राजेश ठाकुर, धर्मेंद्र त्यागी, राजीव उदैनिया, केशवदेव
शर्मा, आशा मीणा आदि मौजूद थे।