Important Posts

Advertisement

8 लाख अभ्यर्थियों को रीट सेकंड लेवल के रिजल्ट का इंतजार

जयपुर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट सेकंड लेवल में हिस्सा लेने वाले 8 लाख अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है।
बोर्ड ने इस परीक्षा के लेवल प्रथम का परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि सेकंड लेवल के परिणाम को जारी कराने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए। कोर्ट में मजबूत तरीके से पैरवी करके इसके परिणाम पर लगे स्टे को हटवाना चाहिए। ताकि बेरोजगारों को राहत मिल सके। शर्मा ने कहा कि सरकार जल्दी ही ऐसी पॉलिसी लाए ताकि बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को यहां भर्तियों में आवेदन की खुली छूट नहीं मिल सके। उन पर आयु का प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

क्योंकि बाहरी राज्यों की डिग्रियों में प्राप्तांक प्रतिशत राजस्थान के मुकाबले अधिक होता है। इसलिए राजस्थान की भर्तियों में राजस्थान के अभ्यर्थी ही उनसे पिछड़ जाते हैं। जो गलत है। सेकंड लेवल की शिक्षक भर्ती में स्नातक का वेटेज भी कम करके केवल 10 फीसदी करना चाहिए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography