जिलेभर के सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का पहला चरण गुरुवार से शुरू
होगा। इसकी तैयारियां कर ली गई है। पहला चरण नौ मई तक चलेगा। इसके बाद
दूसरा चरण 19 जून से शुरू होगा।
प्रवेशोत्सव के मुख्य उद्देश्य कक्षा एक
में नवप्रवेशित बालकों को चिह्नित कर नामांकित करवाना, अध्ययन की निरंतरता
पर ध्यान देना,
ड्रॉप आउट बच्चों को वापस जोडऩा व गैर आवासीय विशेष शिक्षण शिविरों से
उत्तीर्ण बच्चों को मुख्यधारा में प्रवेश दिलाना है। पहले चार दिन (गुरुवार
से शनिवार) तक बालक-बालिकाओं व शिक्षकों की टोलियों का गठन किया जाएगा। जो
बच्चे अनामांकित हैं उन्हें प्रवेश दिलवाने के लिए यह टोलियां उनके
अभिभावकों को प्रेरित करेंगी। बालिका नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से हाउसहोल्ड सर्वे में चिह्नित ‘आउट ऑफ स्कूल
चिल्ड्रन’ की सूचियां प्राप्त की जाएंगी। स्वयं प्रवेश लेने वाले बच्चों को
प्रवेश दिलवाया जाएगा। विद्यालयों से लक्ष्य समूह की सूचियां प्राप्त कर
कार्ड तैयार करवाए जाएंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार शर्मा
ने बताया कि प्रवेशोत्सव एवं नामांकन वृद्धि अभियान के नियमित एवं सतत
प्रबोधन के लिए मंडलवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चूरू मंडल का
प्रभारी अधिकारी राजकुमार शर्मा को बनाया गया है। सीकर भी उनके अधीन ही
रहेगा।