राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बौंली के तत्वावधान में शिक्षक भर्ती
2012 के तहत नियुक्त संशोधित परिणाम से प्रभावित सेवारत शिक्षकों का
समायोजन कर स्थायीकरण करने की मांग को लेकर पंचायतीराज मंत्री के नाम
एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
राजस्थान शिक्षक संघ
राष्ट्रीय उपशाखा बौंली के संयोजक प्यार सिंह गुर्जर एवं सह संयोजक संजय
कुमार शर्मा ने बताया कि जिला परिषद सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के तहत शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। माह
नवंबर 2016 में जारी संशोधित परिणाम के तहत कई शिक्षक वरीयता से बाहर हो
गए थे। इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा संशोधित परिणाम से प्रभावित
शिक्षकों का समायोजन एवं स्थायीकरण के आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत
प्रभावित शिक्षकों का समायोजन एवं स्थायीकरण किया जाना था लेकिन अभी तक ऐसा
नहीं हुआ है।जबकि अन्य कई जिलों में प्रभावित शिक्षकों का समायोजन एवं
स्थायीकरण कर दिया गया है। इस जिले में प्रभावित शिक्षकों का समायोजन एवं
स्थायीकरण नहीं होने से उनको विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीश
गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में जानकारी करनी पड़ेगी। इस माह में भी
स्थायीकरण करने का काम चल रहा है। हो सकता है उसमें इनका भी है या नहीं।
वहीं प्रारंभिक जिला शिक्षाधिकारी महेश चंद शर्मा का कहना है कि
संबंधित शिक्षक स्थायीकरण प्रपत्र बीईईओ कार्यालय के माध्यम से भिजवाएं,
जिन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला परिषद की स्थायी समिति के समक्ष
अनुमोदन के लिए रख दिया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा ने पंचायती राज मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शराब की दुकान का विरोध, एसडीएम को ज्ञापन
बौंली| ग्राम पंचायत बासटोरड़ा की सरपंच ने ग्रामीणों के साथ
उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बासटोरड़ा में ठाकुरजी के मंदिर पुरानी
आबादी क्षेत्र में पीपलवाड़ा रोड पर स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग
की है। ग्रामीणों एवं सरपंच मोनिका गौड़ ने एसडीएम को बताया कि यह दुकान
अवैध रूप से संचालित है तथा दुकान पर शराबियों का जमघट लगा रहता है जिसके
कारण उधर से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने उक्त शराब की दुकान को हटवाने की मांग की है। एसडीएम ने बौंली
थानाधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में
रामेश्वर दयाल गौड़, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, लखन मीना, कमल किशोर शर्मा,
किशन लाल, धारासिंह आदि शामिल थे।