बांसवाड़ा| शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की ओर से शहर के उपाध्याय पार्क में रविवार को आयोजित बैठक में विभिन्न मांगों पर चर्चा के बाद सरकार और विभागीय उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया।
नरेंद्र त्रिवेदी के आतिथ्य और कुरिया पाटीदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, पदोन्नति देने, सीसीई कार्यों से शारीरिक शिक्षकों को मुक्त करने, शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य करने, लंबित यात्रा भत्ता बिलों का भुगतान करवाने, खेल सामग्री के लिए बजट आवंटित करने की मांग जोर-शोर से उठाई गई। इस अवसर पर नरेश उपाध्याय, अचल मालोत, गोपाल पंड्या, अशोक शर्मा मौजूद थे।