Important Posts

Advertisement

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने नेत्रहीनों को किया सहायता राशि वितरण

जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों के लिए संवेदनशील होकर काम कर रही है। विशेष शिक्षा के शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र की जाएगी।
विभाग में काउंसलिंग के जरिए पदस्थापन एवं स्थानान्तरण में दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों को विशेष वरीयता दी जाएगी। देवनानी ने रविवार को अजमेर में माकड़वाली रोड पर राजस्थान नेत्रहीन सेवासंघ द्वारा नेत्रहीन बेरोजगारों को सहायता राशि का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। हमारा प्रयास है कि नेत्रहीनों से सम्बंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए। विशेष शिक्षा के शिक्षकों की भर्ती शीघ्र होगी। शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग के जरिए पदस्थापन एवं स्थानान्तरण में दृष्टि बाधित, नेत्रहीन एवं दिव्यांग लोगों को विशेष वरीयता दी जाएगी। उन्होंने नेत्रहीन सेवासंघ द्वारा उठायी गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में नेत्रहीन सेवा संघ के जयराम मीणा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography