बीकानेर
| राजस्थान में संगीत शिक्षकों के पद सृजित करने की मांग को लेकर रविवार
को बैठक का आयोजन किया गया।
राजस्थान संगीत अभ्यर्थी संघ की ओर से हुई बैठक
के दौरान अहमद बशीर सिसोदिया ने राजस्थान में संगीत शिक्षक के पद सृजन की
मांग करते हुए कहा कि विद्यालय में संगीत शिक्षक की भूमिका बहुआयामी स्तरों
पर होती है। इस दौरान भगवानदास कटारिया ने राजस्थान में संगीत शिक्षा और
शिक्षकों की स्थित की जानकारी दी। वहीं अशफाक कादरी ने विद्यार्थियों के
लिए संगीत शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।