बारां| शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलामंत्री बृजगोविंद टेलर ने वर्ष 2012
में नियुक्त आउटर शिक्षकों की सूचियां डीईओ प्रारंभिक कार्यालय को भिजवाने
की मांग को लेकर बीईईओ व स्थापना बाबुओं से वार्ता की।
प्रदेश संभाग संगठन मंत्री त्रिलोक शर्मा व जिलाध्यक्ष महावीर मीणा ने
बताया कि संगठन ने 2012 की भर्ती से नियुक्त आउटर शिक्षकों के स्थाईकरण
आदेश जल्द जारी हों, इसके लिए जिलेभर के ऐसे शिक्षकों के समायोजन की
सूचियां जल्द डीईओ प्रारंभिक कार्यालय को भिजवाने की मांग को लेकर बीईईओ व
स्थापना के बाबुओं से दूरभाष पर वार्ता की गई।
जिसके बाद आउटर शिक्षकों की सूचियां बीईईओ कार्यालयों की आेर से डीईओ
प्रारंभिक कार्यालय को भेज दी गई। डीईओ कार्यालय के प्रारंभिक शिक्षा सहायक
अधिकारी मोहनलाल मीणा ने संगठन को बताया कि सूचियां प्राप्त हो चुकी हैं,
परंतु सूचियों की कमियों को दूर करने के बाद स्थाईकरण आदेश जारी कर दिए
जाएंगे।