राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष
मणीलाल मालीवाड़ के सानिध्य में हुई बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर
चर्चा कर आंदोलन पर विचार किया।
बैठक में राज्य सरकार की ओर से पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को
वेतन आहरण वितरण की जिम्मेदारी दी गई है तब से जिलेभर के शिक्षक मासिक वेतन
के लिए बाजारों में कियोस्क सेंटरों पर वेतन बिल बनवाने के लिए गुम रहे
है।
दुकानों में सर्वर डाउन व वेतन बिल बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी के
अभाव में गलत बनने और पीईईओ द्वारा वेतन बिल बनवाने के खर्च राशि का भुगतान
नहीं करने से शिक्षक अपने जेब से बिल बनाकर पेश कर रहे है। प्रांतीय
उपाध्यक्ष हेमंत खराड़ी, कांतिलाल खराड़ी, जीवण बरंडा, नारायण कोटेड, कृष्ण
मोडिया, धनराज खराड़ी, बंशीलाल जोहियाला, बाबूराम रोत, रामजी पाटीदार,
राजकुमार, चंद्रशेखर, सुरता परमार, ज्योति कलासुआ, मानशंकर खराड़ी,
दुर्गाशंकर साद, मोहम्मद हनिफ मौजूद थे। संचालन दिनेश प्रजापति ने किया।