सिरोही (ग्रामीण) | पीईईओ के अधीन जिले में कार्यरत शिक्षकों के सातवें
वेतनमान के बकाया स्थरीकरण को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्य
महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर श्याम
सुंदर सोलंकी से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र स्थरीकरण कराने की मांग की।
जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि पूर्व में तीन दिन कैम्प लगाकर
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर के सहायक लेखाधिकारी जगाराम भाटी ने 850
स्थरीकरण कर प्रशंसनीय कार्य किया था, लेकिन इसके बाद भी अभी रेवदर,
आबूरोड, पिंडवाड़ा ब्लॉक में अधिकतर शिक्षकों का स्थरीकरण नहीं हुआ है तथा
सिरोही, शिवगंज में भी कुछ बकाया है। इस संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ
प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने उपनिदेशक श्याम सुंदर
सोलंकी से वार्ता कर शिक्षकों के शीघ्र स्थरीकरण करवाने की मांग की।