शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देई के प्रतिनिधि मंडल व डीईओ के मध्य
शिक्षकों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता हुई । वार्ता में पीडी हेड का
वेतन दोहरी व्यवस्था पीईओ व बीईओ के चलते हो रही देरी के समाधान की संगठन
की ओर से मांग की गई, जिसमें पीईओ द्वारा 22 तारीख तक बिल प्रस्तुत कर दिए
जाए।
उन्हें 28 तारीख तक ट्रेजरी भिजवाया जाए। 23 तारीख 30 तारीख तक
प्राप्त बिलों को 5 तारीख तक ट्रेजरी भिजवाने को लेकर बीईओ से सहमति दी।
पीईओ द्वारा प्रस्तुत बलों का आमद रजिस्टर बीईओ कार्यालय द्वारा संधारित
किया जाए सहित अन्य मांगों पर सहमति हुई। बीईओ दुर्गालाल कारपेंटर के साथ
वार्ता में उप शाखाध्यक्ष गिरिराज नागर, मंत्री रमेश मीणा, पूर्व
जिलाध्यक्ष छोटूलाल शर्मा, रामस्वरूप मीणा, चंद्रशेखर शर्मा आदि शामिल थे।