श्रीगंगानगर|प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के अधिशेष
शिक्षकों को विभिन्न खाली पदों में नियुक्ति देने के लिए 24 अप्रैल को
काउंसलिंग की जाएगी।
एडीईओ प्रारंभिक अंग्रेजसिंह ने बताया कि पहले यह
काउंसलिंग 10 अप्रैल को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रोक दिया गया
था। अब विभाग ने काउंसलिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले के
अधिशेष प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक, प्रबोधक गणित विज्ञान, लेवल द्वितीय गणित
विज्ञान की काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग एमडी बीएड काॅलेज में 24 अप्रैल
को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।