Important Posts

Advertisement

जिले में 58 शिक्षकों का पदस्थापन

भास्कर न्यूज | झुंझुनूं पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को जिले में 58 अधिशेष प्रबोधकों, पैराटीचर व प्रबोधक शारीरिक शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि लेवल प्रथम पदों पर पदस्थापित शिक्षकों को विषय वार लेवल द्वितीय के पद पर लगाया गया। अधिशेष शिक्षकों को लेवल द्वितीय में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय के पदाें पर लगाया गया। इस तरह से अलसीसर ब्लॉक में तीन, झुंझुनूं में पांच, नवलगढ़ में सात, उदयपुरवाटी में 14, चिड़ावा में तीन, बुहाना में 10, सूरजगढ़ में नौ व खेतड़ी में सात शिक्षकों को पदस्थापित किया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography