कोटा | प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को आरके भवन में 198
शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। यहां सुबह 10 बजे से देर शाम तक काउंसलिंग की
प्रक्रिया हुई।
पहले दिन विशेष योग्यजन महिला शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलने
से निराशा हुई। वहीं, कुछ देर के लिए शिक्षकों ने हंगामा तक कर दिया। बाद
में समझाइश के बाद शिक्षक माने। यहां शिक्षकों को दूर-दराज स्कूल आवंटन
होने से शिक्षकों ने रोष बना रहा। विशेष योग्यजन शिक्षिक ज्योति शर्मा और
शहनाज परवीन ने बताया कि उन्हें नजदीक के स्कूल नहीं मिले हैं। जिससे
उन्हें परेशानी होगी।
वहीं दूसरी ओर परित्यक्ता, कैंसर पीड़ित मोनू अग्रवाल ने बताया कि पहले
से उन्हें चार किमी पैदल दूरी का स्कूल आवंटन किया है। जो सही नहीं है।
एडीईआे नरेंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय नियमानुसार काउंसलिंग प्रक्रिया
की है। नियमानुसार स्कूलों का आवंटन किया है।