Important Posts

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा में 321 और प्रारंभिक में 792 आवेदन, शिक्षकों के तबादले अब मई में संभव

शिक्षा विभाग में शिक्षक ग्रेड थर्ड के तबादलों के लिए 20 अप्रैल तक माध्यमिक शिक्षा में 321 और प्रारंभिक शिक्षा में 792 आवेदन अंत: जिला स्थानांतरण के जमा हुए हैं। इनकी स्क्रीनिंग नहीं हुई है। ये आवेदन निदेशक माध्यमिक शिक्षा में जमा हुए हैं।
हालांकि, शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के माध्यमिक व प्रारंभिक में आवेदन तो जमा हो गए हैं। लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं आई है कि तबादले कब होंगे। इसके चलते शिक्षा विभाग के अधिकारी भी असमंजस में हैं कि आवेदनों को बीकानेर शिक्षा निदेशालय में जमा करवाना है या यहीं रखना है। शिक्षा विभाग के अफसरों को आवेदन लेने के बारे में ही निर्देश दिए हैं। इच्छुक शिक्षकों ने अपने-अपने जिले के विधायक व मंत्री से डिजायर करवा कर शिक्षा मंत्री के पास पहले ही भिजवा दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तबादलों का आधार राजनीतिक होगा या फिर गाइडलाइन के आधार पर। अधिकांश शिक्षकों ने शहर के आसपास व शहर में रिक्त स्थानों पर आवेदन किए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित जिलों में 2008 से पहले लगे व सामान्य में 2012 से पहले लगे शिक्षकों के तबादलों के आवेदन लिए जाएं। परिवीक्षाकाल पूरा कर चुके शिक्षकों ने अंत: जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ आवेदन लेने के ही निर्देश हैं। तबादले कब होंगे, इसके बारे में कोई निर्देश नहीं मिले हैं। डीईओ प्रारंभिक रजिया सुल्ताना ने बताया कि तबादलों के आवेदन लेने का कार्य हो गया है। आगे जैसे निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

कवायद

शिक्षक ग्रेड थर्ड के स्थानांतरण का मामला, आवेदनों का सत्यापन काम शुरू

17 हजार शिक्षक चाहते है जिला बदलना

तबादलों के लिए आवेदन करने वाले थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण मई में होने की संभावना है। फिलहाल अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूचनाओं का डीईओ स्तर पर वेरीफिकेशन होगा। शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत सूचनाओं का सत्यापन होने के बाद तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग में कार्यरत करीब 17 हजार शिक्षकों ने प्रदेशभर से अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है। इनमें छह हजार माध्यमिक और 11 हजार प्रारंभिक सेटअप से संबंधित शिक्षक है। अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के पदस्थापन स्थान, लेवल एक और दो का मूल विषय सहित मिलान, विशेष श्रेणी में आवेदन करने वाले शिक्षकों के तथ्यों का सत्यापन करने के संबंध में संबंधित डीईओ को आदेश जारी किए है। उधर, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर आवेदन की स्क्रूटनी का कार्य शुरू हो गया है। शाला दर्शन के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करवाया जाएगा। इस काम में लगभग सप्ताहभर लगने की संभावना है। ऐसे में शिक्षकों के तबादले मई माह में होने की संभावनाएं बताई जा रही है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography