Important Posts

Advertisement

थर्ड ग्रेड के साढ़े छह सौ शिक्षक चाहते है तबादला

जिले में थर्ड ग्रेड के करीब साढ़े छह सौ शिक्षक तबादला चाहते हैं। इसका खुलासा लंबे समय बाद थर्ड ग्रेड तबादलों से हटी रोक के बाद डीईओ कार्यालयों में शिक्षकों से मांगी गई परिवेदना से चला है। डीईओ माध्यमिक व डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में इन शिक्षकों की परिवेदना आ चुकी है।
अब आगे की प्रक्रिया के बारे में निदेशालय से दिशा-निर्देश मांगे जा रहे है। विदित रहे कि सरकार ने चुनावी साल में बतौर तोहफे के लंबे समय बाद थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों से रोक हटाते हुए तबादला चाहने वाले अंतर जिला व जिले के शिक्षकों से गत दिनों 20 अप्रैल तक परिवेदना मांगी थी। इसके चलते प्रदेश भर में थर्ड ग्रेड शिक्षकों में खुशी की लहर फैल गई थी। सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के शिक्षकों ने भी डीईओ कार्यालय से लेकर संबंधित विधायकों को तबादले की परिवेदना दी। अधिकारिक तौर पर सबसे अधिक तबादले की अर्जियां डीईओ कार्यालय प्रारंभिक में साढ़े चार सौ से अधिक आई। जबकि डीईओ माध्यमिक कार्यालय में 190 अर्जियां आई। एडीईओ माध्यमिक सीताराम साहू ने बताया कि माध्यमिक सेटअप में थर्ड ग्रेड के शिक्षक है। उनमें से तय समय में 190 शिक्षकों ने तबादले की अर्जियां दी है। डीईओ प्रारंभिक शंकरलाल जाट ने बताया कि डीईओ कार्यालय में करीब साढ़े चार सौ शिक्षकों ने तबादले के लिए प्रार्थना पत्र दिए है।

जल्द लिया जाएगा मार्गदर्शन

डीईओ प्रारंभिक शंकरलाल जाट ने बताया कि कुछ दिन से जयपुर में डीईओ आदि अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा था। अब उससे फ्री हुआ हूं। जल्द ही तबादलों की आई अर्जियों पर निदेशालय से मार्गदर्शन लेकर आग की कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography