सिवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय में शुक्रवार को
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा चितलवाना की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष
बाबूलाल गोदारा की अध्यक्षता में हुई।
ब्लॉक मंत्री मोहनलाल जांणी ने बताया
कि गत बैठक की प्रगति रिपोर्ट के बारे में अध्यक्ष की ओर से जानकारी देते
हुए बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चितलवाना की ओर से करीब ढाई
साल पहले करोड़ों की राशि गबन कर शिक्षकों के जीपीएफ खातों में जमा होने
वाली राशि को हड़पने वाले शिक्षकों व कार्मिकों पर आज तक कार्यवाही नहीं
हुई। जिसके विरोध में 10 मई को उपखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना
प्रदर्शन किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरोड़ी के
प्रधानाचार्या की ओर से शिक्षकों के बकाया वेतन एवं पीईईओ के क्षेत्राधिकार
में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पीईईओ की ओर से समाधान नहीं
करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियो को पत्र
लिखा जाने का निर्णय किया गया। इस दौरान किशनलाल सारण, ईसराराम, पूनमाराम,
सुरजनराम, मकाराम, लक्ष्मणसिंह, देरावरसिंह, धन्नाराम, धीमाराम, सुरताराम
सहित कई शिक्षक मौजूद थे।