ब्यावर | राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का दो दिवसीय प्रदेश महासमिति
अधिवेशन मई माह में आयोजित होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर रविवार को संघ की
राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलाध्यक्ष गुरूशरण गोयल की
अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
जिला मंत्री आनंद सिंह ने बताया कि बैठक
में 15 व 16 मई को जालौर में आयोजित होने वाले महाधिवेशन में उपखण्ड से 3
हजार शिक्षकों सदस्यों के शामिल होने का लक्ष्य तय किया गया। जिसमें उपशाखा
जवाजा से एक हजार, ब्यावर से 750, मसूदा से 550, बडाखेडा से 400 व बिजयनगर
से 300 सदस्य के शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया गया। महाधिवेशन में
समस्त शाखा के प्रदेश महासमिति सदस्य भाग लेकर प्रदेश निर्वाचन प्रक्रिया
में भाग लेंगे। बैठक में राजेन्द्र प्रजापति, सभाध्यक्ष रतन सिंह
देवडा,गीता सोंलकी, रोहित जैन, प्रकाश, नंदसिंह रावत, गोपाल शर्मा, मुकेश
प्रजापति, नारायणलाल, सुरेखा शर्मा आदि उपस्थित थे।