Important Posts

Advertisement

प्रारंभिक स्कूलों में पहले ही 3 हजार से ज्यादा पद खाली, 819 शिक्षक और माध्यमिक में जाएंगे

प्रारंभिक शिक्षा में इस सप्ताह होने वाले सेटअप परिवर्तन से 819 शिक्षक और कम हो जाएंगे। ये शिक्षक सेटअप परिवर्तन के जरिए माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे।
उदयपुर जिले में प्रारंभिक शिक्षा के 3183 स्कूलों में 12289 शिक्षकों के पद स्वीकृत है इनमें से वर्तमान में 8758 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 600 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जो सिर्फ एक ही शिक्षक के भरोसे हैं। बीते दो साल में भी एक हजार से ज्यादा शिक्षक सेटअप परिवर्तन से प्रारंभिक से माध्यमिक में जा चुके हैं, लेकिन इसके बदले प्रारंभिक में नई भर्ती से शिक्षक नहीं मिले। ऐसे में इसका असर कक्षा 1 से 8 तक के प्रारंभिक स्कूलों पर पढ़ रहा है पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पांचवीं बोर्ड परीक्षा के चलते शुक्रवार को सेटअप परिवर्तन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। संभवत 10 अप्रेल को सेटअप परिवर्तन होगा।

रीट भर्ती से शिक्षक मिलने की उम्मीद : प्रारंभिक शिक्षा में 6डी के नियम के तहत ग्रेड थर्ड शिक्षकों को सेटअप परिवर्तन के जरिए माध्यमिक स्कूलों में भेजने का प्रावधान है। इसलिए प्रारंभिक से लगातार शिक्षकों की संख्या कम होती है और नई भर्ती से प्रारंभिक में शिक्षक मिलते हैं। इस बार रीट भर्ती परीक्षा का अभी तक रीजल्ट नहीं आया। इस परीक्षा से उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों को भी करीब एक हजार शिक्षक मिलने की उम्मीद है। इधर, प्रारंभिक स्कूलों की परीक्षाएं अप्रेल में शुरू होंगी और एक मई से नया सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में शिक्षकों पर नामांकन बढ़ाने का जोर रहेगा। जबकि प्रशासन ने प्रारंभिक शिक्षा के कई शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगा दिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography