नए शिक्षा सत्र में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की प्राथमिक-उच्च प्राथमिक
स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेंगी। राज्य सरकार ने थर्ड ग्रेड
शिक्षकों के 54 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए स्वीकृति जारी कर दी है।
इन पदों पर भर्ती होने के बाद केवल 5 से 6 फीसदी पद ही प्राथमिक-उच्च
प्राथमिक स्कूलों में खाली रहेंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव
घनश्याम लाल शर्मा ने थर्ड ग्रेड लेवल-एक और लेवल-दो के रिक्त पदों को
भरने के लिए पदों की स्वीकृति जारी की है। कुल 54 हजार पदों में 26 हजार
लेवल-प्रथम और 28 हजार लेवल-सैकंड के लिए निर्धारित किए गए है। इनमें
750-750 पद विशेष शिक्षकों के शामिल है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के
अधिकारियों ने बताया कि रीट-2017 का परीक्षा परिणाम आते ही रिक्त पदों को
भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रीट-2017 की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से 11 फरवरी को आयोजित की गई थी।
जिसमें प्रथम लेवल में करीब 1.50 लाख और सैकंड लेवल में आठ लाख से अधिक
अभ्यर्थी शामिल हुए है। रीट-2017 में 60 फीसदी एवं अधिक अंक अर्जित करने
वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। इसके अलावा आरटेट और रीट-2015 में
उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे।
54 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, राज्य सरकार से पदों की स्वीकृति मिली