उदयपुर | आरपीएससी की ग्रेड सेकंड भर्ती-2016 में चयनित विज्ञान के
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 अप्रैल को भूपालपुरा के राजकीय बालिका उच्च
माध्यमिक विद्यालय में होगी।
इसमें 145 शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए
स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। 90 टीएसपी और बाकी 55 नॉन टीएसपी के हैं।
माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता ने बताया कि शिक्षकों को योग्यता
संबंधित मूल प्रमाण पत्र, अंकतालिका और एक पहचान पत्र साथ लाना होगा।
काउंसलिंग का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा।