Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 व 2013 के लंबित विभिन्न प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग

पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट सब कमेटी ने कर्मचारियों की मांगों पर सहमति जताई है.
कमेटी ने राज्य कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका दिया. कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक सचिवालय में गुरुवार को फिर होगी. बुधवार को सचिवालय में हुई अहम बैठक में कमेटी ने कर्मचारियों की मांगों पर सहमति जताते हुए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया.

कमेटी की सहमति देने के बाद इनका वित्त विभाग परीक्षण करेगा. उसके बाद कर्मचारियों को इसका लाभ मिल पाएगा. बातचीत से कर्मचारी नेता काफी सकरात्मक नजर आए. बैठक के बाद सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करेगी इसके लिए वित्त विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

राजस्थान शिक्षक संघ (युवा) ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 व 2013 के लंबित विभिन्न प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की है. साथ ही सभी शिक्षकों का बकाया वेतन एरियर के लिए बजट राशि जारी करने का अनुरोध किया. इसी प्रकार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें केंद्र के समान लागू करने की मांग की. बैठक में परिवहन मंत्री यूनूस खान, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक और कार्मिक विभाग के आला अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography