अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2017 का
परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया
गया है। रीट की आंसर की पहले ही जारी कर दी थी।
रीट के प्रथम लेवल में करीब
8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस परीक्षा में बनी मेरिट के आधार
पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।प्रदेश में 15 हजार अध्यापक भर्ती के लिए
आयोजित हुई रीट परीक्षा का
परिणाम लाखों की संख्या में युवा बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे थे।
परीक्षा
परिणाम जारी करने के लिए बोर्ड पिछले कुछ दिनों से युद्ध स्तर पर
तैयारियों में जुटा हुआ था। परिणाम जारी करने के लिए मंगलवार या बुधवार का
दिन निर्धारित किया गया था। परिणाम की घोषणा के लिए अभ्यर्थी मंगलवार को
भी बोर्ड की वेबसाइट पर नज़र गढ़ाए बैठे थे, लेकिन तकनीकी कारणवश परिणाम की
घोषणा ऐन वक्त पर टाल दी गई थी।
गौरतलब
है कि रीट परिक्षा में कुल 8 लाख 13 हजार 977 अभ्यर्थी बैठे थे। इसमें
प्रथम स्तर के लिए 1 लाख 47 हजार 801 अभ्यर्थी और द्वितीय स्तर के लिए 6
लाख 66 हजार 176 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
REET परिणाम देखने के लिए यहां करें क्लिक