बाड़मेर
| जिला स्थापना समिति बैठक से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के
नदारद रहने से जिला परिषद शिक्षक भर्ती-2012 नियुक्त संशोधित परिणाम
प्रभावित शिक्षकों के समायोजन एवं स्थायीकरण आदेश जारी नहीं होने के बाद
आक्रोशित राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ छह अप्रैल से धरना
शुरू करेगा।
जिलाध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया जिला जिशिअ.
प्रा.शि.गोपाल सिंह पर डीडी व सीईओ के आदेशों की अवहेलना कर रहे है। जिला
मंत्री घमडाराम कड़वासरा ने बताया की शिक्षा सचिव व निदेशक प्रारंभिक
शिक्षा के आदेशों के बाद लंबे समय से डीईओ कार्यालय की ओर से समायोजन व
स्थायीकरण प्रकरण को जानबूझकर लटकाया गया है। 12 मार्च के निर्देश के बाद
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा की ओर से 26 मार्च को स्थापना समिति
की बैठक आयोजित कर प्रकरण का निस्तारण करने की पहल की गई। लेकिन बैठक से
जिशिअ. प्रा. शि. गोपाल सिंह सोढा नदारद रहे। इस कारण दस्तावेज नहीं उपलब्ध
होने पर एक बारगी फिर से आदेश जारी नहीं हो पाए। डीईईओ प्रारंभिक शिक्षा
के लापरवाह रवैये के विरोध में संगठन की ओर से 6 अप्रेल सोमवार सुबह 10 बजे
से जिला कलेक्टर के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। जिला संगठन
के धरने में जिले के संशोधित परिणाम प्रभावित शिक्षकों सहित 17 उपशाखाओं
के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष नूतनपूरी गोस्वामी ने
अनिश्चित धरने को लेकर 17 उपशाखा अध्यक्ष को निर्देशित कर तैयारियां शुरू
करने की आह्वान किया।