श्रीगंगानगर|
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 का संशोधित परिणाम जारी होने के बाद
नवचयनित 137 शिक्षकों की सूची का जिला स्थापना समिति में अनुमोदन होने के
बाद जिला परिषद ने गुरुवार को चयन आदेश जारी कर दिए हैं। अब ये शिक्षक
सोमवार से पंचायत समितियों के माध्यम से नियुक्ति पा सकेंगे।
जिला परिषद से
प्राप्त जानकारी के अनुसार घड़साना पंचायत समिति क्षेत्र के स्कूलों में
15, अनूपगढ़ में 9, करणपुर में 9, पदमपुर में 10, रायसिंहनगर में 23,
सादुलशहर में 5, श्रीगंगानगर में 15, सूरतगढ़ में 40 व श्रीविजयनगर में 11
शिक्षकों को भेजा गया है। सोमवार को पंचायत समितियों के माध्यम से इन
शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।