Important Posts

Advertisement

राजस्थान में वार्डन व महिला शिक्षकों के 42 पद

राजस्थान में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा संभागों के राजकीय आवासीय विद्यालयों/राजकीय छात्रावासों में वार्डन एवं पूर्णकालिक महिला टीचर के 42 पदों पर वैकेंसी हैं।
इन पर एजुकेशन डिपार्टमेंट से प्रतिनियुक्ति पर कैंडिडेट्स को लिया जाएगा। सिलेक्शन के लिए राजस्थान काउंसिल ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर एलिजिबल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
इंटरव्यू डेट : 7 नवंबर को 11 AM से
वेबसाइट : www.rajssa.nic.in
वैकेंसी डिटेल्स :
वार्डन एवं टीचर : 42 पद
अलवर 5, बाड़मेर 5, भरतपुर 5, जालौर 5, जयपुर 5, उदयपुर 5, जोधपुर 4, कोटा 2, बीकानेर 2, जैसलमेर 4
क्वालिफिकेशन : स्टेट गवर्नमेंट के शिक्षा विभाग एवं पंचायत राज में कार्यरत शिक्षिकाएं + एक शिक्षिका तृतीय श्रेणी लेवल-I की होगी एवं शेष समस्त शिक्षिकाएं द्वितीय श्रेणी या तृतीय श्रेणी लेवर-II की प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने के लिए पात्र होंगी।
ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। एलिजिबल व इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स मांगे गए डॉक्युमेंट्स (ऑरिजनल व फोटोकॉपी) के साथ निर्धारिट डेट और वेन्यू पर इंटरव्यू में शामिल हों। कैंडिडेट्स को सुबह 11 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
अप्लीकेंट को इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि गत 7 वर्षों के सेवाकाल में उसके वार्षिक कार्य मूल्यांकन में प्रतिकूल प्रविष्टि होने के संबंध में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
निर्धारित तिथि पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू किसी कारणवश न होने पर उनका इंटरव्यू अगले दिन 10 AM पर लिया जाएगा।
इंटरव्यू वेन्यू : जयपुर संभाग के डेप्यटी डायरेक्टर, एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसों में
उदयपुर संभाग के एसआईईआरटी, उदयपुर में
भरतपुर संभाग, कोटा संभाग, जोधपुर संभाग के मुख्यालयों के डाइट में
पाली संभाग एवं बीकानेर संभाग के डीपीसी कार्यालयों में
क्वैरी के लिए कॉन्टैक्ट करें :
टेलीफोन नंबर : 0141-2705498, फैक्स नंबर : 0141-2701822
पता : राजस्थान काउंसिल ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, सेकंड एंड थर्ड फ्लोर, ब्लॉक-5, डॉ. एस. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर (राजस्थान)

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography