Important Posts

Advertisement

13 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए

जयपुर | शिक्षाविभाग में गुरुवार को 13 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए। विभाग के उप सचिव कमलेश आबूसरिया की ओर से जारी आदेश के अनुसार दीपचंद बुनकर को डीईओ प्रारंभिक सीकर, गोरधन
सुथार को डाइट नाथद्वारा, रामनारायण मीणा को डीईओ माध्यमिक बारां, शंकर लाल खोरवाल को डाइट बाड़मेर, गोपाल सिंह को डीईओ प्रारंभिक बाड़मेर, दयाल सिंह को डीईओ डाइट सीकर, कैलाश चंद झंवर को डीईओ माध्यमिक प्रथम नागौर, तेजपाल उपाध्याय को डीईओ माध्यमिक प्रथम अजमेर, ब्रह्माराम को डीईओ माध्यमिक द्वितीय नागौर, योगेश चंद को डीईओ प्रारंभिक प्रथम अलवर, हनीफ खान को डीईओ प्रारंभिक निदेशालय बीकानेर, डूंगरदास खिंची को डीईओ माध्यमिक निदेशालय बीकानेर और मोहनलाल स्वामी को संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय बीकानेर के पद पर नियुक्ति किया गया है।  

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography