Important Posts

Advertisement

डीईओ कार्यालय का किया घेराव, स्थायीकरण की मांग

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मंगलवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने घेराव किया और ज्ञापन दिया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने बताया कि 2012 की भर्ती में लगे शिक्षकों का परीवीक्षा काल सितंबर 2014 में पूरा हो गया।
नियमितिकरण मार्च 2016 में किया गया। 18 माह के वेतन एरियर का भुगतान अब तक नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने भुगतान के आदेश जारी किए हैं। उपशाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि संशोधित परिणाम के तहत जिले के 519 शिक्षकों का स्थायीकरण रोका गया था। न्यायालय ने स्थायीकरण का फैसला दिया है। अन्य जिलों के संशोधित परिणाम से बाहर होने वाले शिक्षकों का स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलामंत्री सुरेंद्र जाजड़ा ने शिक्षकों की स्थायीकरण प्रकिया जल्द पूरा करने और बकाया वेतन एरियर देने की मांग की। उपशाखा मंत्री हरजीत काला, आसुराम, कैलाश बोराणा, दिलीप विश्नोई, भतरराम, दिनेश टाक, राममूर्ति छापरवाल मौजूद रहे।

जायलआंचलिक| राजस्थानशिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ उपशाखा के शिक्षकों ने ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब चन्द सिंवर के नेतृत्व में जायल विधायक मंजू बाघमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें 2012 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण से वंचित शिक्षकों के शीघ्र स्थायीकरण की मांग की। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षणों को आवासीय के स्थान पर गैर आवासीय करने की भी मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography