Important Posts

Advertisement

अपना ही मूल्याङ्कन करना भूले शिक्षक

शिक्षण योजना बनाकर समीक्षा,विद्यार्थियों का नियमित आकलन,शैक्षिक प्रगति रिपोर्ट जांचना,प्रगति रिपोर्ट को दर्ज कर प्रमाण रखना,सीखने सिखाने की प्रक्रिया में भागीदारी निश्चित करना,शिक्षक अधिगम सामग्री को प्रयोग में लाना,पुस्तकालय के लिए प्रेरित करना,जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना,गृहकार्य की जांच करना,विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियां संचालित करने में भूमिका अदा करना,पढ़ाई का स्तर सुधारने में रही चुनौतियों सहित 15 बिन्दु शामिल है।
फैक्ट फाइल
ब्लॉककुल शिक्षक प्रपत्र नहीं भरने वाले शिक्षकों की संख्या
बामनवास486 23
बौंली 449 18
चौथ का बरवाड़ा 259 11
गंगापुरसिटी 520 15
खंडार 433 19
सवाई माधोपुर 314 14
कुल शिक्षक 2461 100
^प्रपत्र प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भरना जरूरी है। मूल्यांकन प्रपत्र नहीं भरने वाले 224 शिक्षकों को डीईओ द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं। मनमोहनदाधीच,एडीपीसी,एसएसए,सवाई माधोपुर

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography