Important Posts

Advertisement

आईएएस-आईपीएस बोर्ड कराने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा

जयपुर| राज्यसरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में अफसरों को प्रमोट करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग और केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को बुधवार को प्रस्ताव भेज दिया।
राज्य सेवा के 27 अफसर अखिल भारतीय सेवा में शामिल हो जाएंगे। इनमें से 17 अफसर आईएएस बनेंगे, वहीं 10 अफसरों को आईपीएस में प्रमोशन मिलेगा। एक आरएएस की एसीआर पूरी होने के कारण डेढ़ माह से आईएएस बोर्ड कराने का प्रस्ताव लटका हुआ था।

औपचारिकताएं के बाद बोर्ड का प्रस्ताव मुख्यमंत्री से ग्रीन सिग्नल के बाद बुधवार को भेज दिया गया। संभावना है कि अप्रैल में बोर्ड हो जाएगा। हालांकि तकनीकी कारणों से प्रस्ताव अटका हुआ था, लेकिन बुधवार देर शाम कागजी कार्यवाही पूरी करके दिल्ली भेजा गया। दूसरी ओर, अन्य सेवाओं से आईएएस में दो पदों पर होने वाले प्रमोशन के लिए सरकार की ओर से जल्द ही कमेटी गठित की जाएगी, जिसके जरिए दस नाम फाइनल किए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography