Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक तकनीक से होगी पढ़ाई

जयपुर| सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास लगेगी। सरकारी स्कूलों में शुरू यह स्मार्ट क्लास निजी सहभागिता से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं शिक्षा की नवीनतम तकनीकों से पढ़ाई का लाभ मिलेगा।
विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों से पढ़ाई भी कराई जाएगी। अगले सत्र से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भी आदर्श स्कूल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर फेस्टिवल ऑफ एज्युकेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशी-विदेशी कम्पनियां भाग लेगी। इस योजना की शुरुआत अजमेर के 30 स्कूलों से हुई है। यहां स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के सहयोग से स्मार्ट क्लास रूम बनाए हैं। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि स्कूलों के बच्चे जब प्रोजेक्टर, वेब कैम वीडियो कॉफ्रेसिंग जैसी सुविधाओं से पढ़ाई करेंगे तो उनका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही, वे निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों से भी प्रतिस्पर्धा कर आगे निकलेंगे। हम स्कूलों को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography