Important Posts

Advertisement

विद्यार्थी मित्रों के प्रति पीईईओ-बीईईओ की सोच रहे सकारात्मक, इसलिए लिया स्वच्छ भारत का सहारा

बांसवाड़ा । विद्यार्थी मित्रों के प्रति पीईईओ और बीईईओ की सोच सकारात्मक रहे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर विद्यार्थी मित्रों का ही चयन हो या फिर चयन करें। इस तरह की सोच को विकसित कराने के लिए विद्यार्थी मित्रों ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का सहारा लिया।
रविवार को कलेक्ट्री परिसर में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए विद्यार्थी मित्रों ने झाडू लगाया। जिला परिषद वाले गेट से लेकर आखिरी दरवाजे तक विद्यार्थी मित्रों ने साफ सफाई कर इस बात का संदेश देने का प्रयास किया कि उनकी सोच भी स्वच्छ है, इसी तरह की सोच भी पीईईओ, बीईईओ और डीईओ उनके प्रति रखे। जिलाध्यक्ष गणपत कटारा ने बताया कि अब तक भर्ती में यह साफ हो गया है कि विद्यार्थी मित्रों की अनदेखी हुई है। कई जगह पीईईओ ने विद्यार्थी मित्रों को तवज्जो तक नहीं दी है। फिलहाल चयन के आदेश और बंद लिफाफे कोर्ट के आदेश पर बीईईओ कार्यालयों में बंद पड़े हुए हैं। बांसवाड़ा की स्थिति से स्पष्ट हो गया है कि 40 फीसदी भी विद्यार्थी मित्रों का चयन नहीं हुआ है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography