Important Posts

Advertisement

पंचायत सहायकों के चयन में लिफाफे में बंद रहेगा परिणाम,जानिए पूरी खबर

जयपुर राज्य में बहुप्रतीक्षित पंचायत सहायक पदों पर चयन प्रक्रिया शुक्रवार को होगी। एक साथ प्रदेश के 9894 सीनियर सैकण्डरी स्कूलों में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समितियों की बैठक में चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयन प्रक्रिया का परिणाम लिफाफों में बंद रहेगा।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि चयन की पूरी प्रक्रिया कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगी। विभाग की ओर से जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में करीब 27000 पंचायत सहायकों का चयन किया जाना है।  मुख्य रूप से यह प्रक्रिया लंबे समय से आंदोलनरत विद्यार्थी मित्रों के समायोजन के लिए की जा रही है।

हालांकि आवेदन प्रक्रिया में सभी के लिए अवसर रखा गया है। जयपुर जिले मेंं 532 स्कूलों में यह प्रक्रिया होगी। इसमेंं करीब 1064 सहायकों का चयन किया जाना है।

नेट परीक्षा के नियमों से परीक्षार्थी परेशान, परीक्षा के लिए उपस्थित होने के समय को लेकर जतार्इ नाराजगी
नियम अस्पष्ट, शिक्षक परेशान
पंचायत सहायक चयन प्रक्रिया में नोडल ऑफिसर बनाए गए 9894 में प्रिंसिपल असमंजस में हैं। ये सभी प्रिंसिपल पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी हैं। प्राचार्यों की पीड़ा ये है कि इन्हें प्रक्रिया के संबंध में उच्चाधिकारी मौखिक आदेश दे रहे हैं।
आदेश फोन पर आ रहे हैं और तत्काल संबंधित आदेश की पालना प्रक्रिया पूरी करने को कहा जा रहा है। चयन  में  कई तकनीकी पेच होने के कारण बाद में मामला न्यायालय में जाने की स्थिति में भी संबंधित अधिकारी परेशान होंगे।
इस संबंध में राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुुए सरकार को ज्ञापन भेजा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा है कि नियम स्पष्ट नहीं होने से शिक्षक परेशान हैं। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography